पेयजल के लिए 9 करोड़ 70 लाख मंजूर


शाहपुरा विधानसभा की 4 ग्राम पंचायतों के 6 गांवों को मिलेगा लाभ


(डे लाइफ डेस्क)


मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र की 4 ग्राम पंचायतों के 6 गांवों पेयजल के लिए राज्य सरकार ने शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल कि अभिशंषा पर जल जीवन मिशन के तहत 9 करोड़ 70 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। राशि स्वीकृत होने पर विधायक आलोक बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व  जलदाय मंत्री बीडी कल्ला का आभार जताया है।


एक्सईन राजेश मीणा,जेईएन दयाराम चौधरी व विकास गुप्ता ने बताया कि जगतपुरा,माजीपुरा व शिवसिंहपुरा के लिए  350.68 लाख, सुराणा-कुम्भावास के लिए 310.43 लाख व काँट के लिए 309.44 लाख रुपये स्वीकृत हुए है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक घर घर में कनेक्शन कर पानी उपलब्ध कराया जाएगा। योजना के तहत बड़ी पेयजल टंकी व पाइपलाइन डाली जाएगी। इसकी मॉनिटरिंग  विलेज वाटर सेनिटेशन कमेटी करेगी।


उन्होंने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र मे पेयजल समस्या के निराकरण के लिए भी बड़ी स्किम बनाई जा रही है। जिसको लेकर विधायक मुख्यमंत्री व मंत्री बीडी कल्ला से भी मिल चुके है। और इसके प्रस्ताव बनाकर भिजवा दिए गए हैं। अति शीघ्र ही सर्वे टीम आएगी। योजना को दो चरणों में मूर्त रूप दिया जाएगा।