(डे लाइफ डेस्क)
मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत मनोहरपुर में चल रही मनरेगा कर्मचारियों की परेशानियों को देखते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता , युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव महावीर सैनी मौके पर पहुंचकर के संबंधित कर्मचारियों से चर्चा की सचिव संजय वर्मा को निर्देशित किया कि जितना काम हो रहा है किसी की मजदूरी में कटौती नहीं की जाए। जितना काम उतनी मजदूरी दी जाए। इसके बाद उपस्थित सभी मनरेगा कर्मियों को मास्क एवं सेनीटाइजर वितरित किए गए। इस दौरान रमेश चंद मीणा, गोपाल शर्मा, राजेंद्र कटारिया, मंगल सैनी, शंभू यादव, सुरेंद्र गुर्जर आदि उपस्थित रहे।