एडवोकेट जंग बहादुर सीकर जिले के प्रभारी नियुक्त


एडवोकेट जंग बहादुर


(डे लाइफ इनबॉक्स)


जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया एवं के संगठन महामंत्री चंद्र शेखर व भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश नेतृत्व द्वारा व सीकर सांसद स्वामी सुमेघानन्द सरस्वती की अनुशंषा पर एडवोकेट जंग बहादुर को कोविड-19 जनसेवा मोदी सरकार 2.0 के एक वर्ष पूर्ण होने वाले कार्यक्रम के लिए मोर्चा के सीकर जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया है। 
जिस पर पार्टी के मोर्चा कार्यकर्ताओं ने अत्यंत ख़ुशी जाहिर की। एडवोकेट जंग बहादुर ने भी प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया एवं पार्टी के लिए समर्पित भाव से कार्य करने की इच्छा जाहिर की है एवं कोविड-19 वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए लोगों में जनजागृति अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा। यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।