भीलवाड़ा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा


(डे लाइफ डेस्क)


भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले में कार्यरत NPCDCS आयुष के कार्मिकों ने राजस्थान के मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा जिसमे आयुर्वेद चिकित्सको ओर फार्मसिस्ट ने राजस्थान सरकार से मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी  भीलवाड़ा से अनुभव प्रमाण पत्र जारी करवाने, कोरोना में कार्य कर रहे कार्मिको को प्रोत्साहन राशि दिलवाने के साथ राजस्थान आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी और प्राकृतिक चिकित्सा सेवा नियम1973 एवं द्वितीय संशोधित अधिनियम 2013  तथा आयुर्वेद यूनानी, होम्योपेथी, एवं प्राकृतिक सेवा नियम-1966 के नियम 19  में संशोधन करके आयुर्वेद चिकित्सक और NPCDCS आयुष फार्मसिस्ट को राजस्थान सरकार की भर्तियों में बोनस अंक देने की मांग की। प्रेस नोट में अज़ीज़ मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. दीपिका, डॉ शिव शंकर राड, डॉ रोहित्सव, डॉ रफ़ीक खान, दिनेश कुमार सेपट, नेपाल जाट, गोपाल, अश्विन पारीक, ओर लव केश कुमार उपस्थित रहे।