daylife.page
जयपुर। फिटनेस स्पोर्ट्स फैडरेशन इंडिया द्वारा भारत देश के विभिन्न राज्यों में खेलों के प्रति उत्साह जनक वातावरण तैयार करने, खेल के विकास एवं प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिये विभिन्न खेल संघों व अनेक महानुभवों की सक्रियता का आव्हान करते हुए सम्मानित किया गया। जिसमें राजस्थान राज्य से लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रदेशाध्यक्ष, स्वदेशी खेल ड्रॉप रो बॉल भारतीय टीम कोच,योग स्पोर्ट्एसोसिएशन राजस्थान के लक्ष्मण सिंह राठौड़ जो हजारों व्यक्तियों को खेलों से जोड़ने, दूरदराज ग्रामीण ईलाको से प्रतिभाओं को तलाशना और उन्हें निखार कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना जिससे वो सर्वोच्च स्तर पर राज्य एवं देश का नाम रोशन कर सके एवं फिट इंडिया मूवमेंट को सफल बनाने के लिये कम्युनिटी सर्विस अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया।
लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने फिटनेस स्पोर्ट्स फेडरेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि फिटनेस स्पोर्ट्स फेडरेशन विभिन्न खेलो को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है और उनका ये प्रयास प्रशंसनीय है। हर किसी के जीवन मे खेल और फिटनेस का अहम योगदान है। खेलने से न सिर्फ फिटनेस बनती है, बल्कि खिलाड़ी में टीम भावना का विकास होता है। रणनीति बनाना फिर उस पर चलना, नेतृत्व करना आदि गुणों का विकास खेलों के माध्यम से ही व्यक्ति में होता है व्यक्ति स्वास्थ होगा तो ही देश और समाज स्वास्थ्य होगा। अभी जब पूरी दुनिया संक्रमण काल से गुजर रही है। ऐसे में जानलेवा वायरस के प्रकोप से बचने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की जरूरत है। जो केवल फिटनेस से ही सम्भव है। लाड़ो की इस उपलब्धि पर सीमा जाट, पूजा साहू,रचना कुमारी धोबी, तुलसी छिपा, निधि शर्मा, सुमन साहू, जोधपुर जिलाध्यक्ष मंजू राठौड़, पाली जिलाध्यक्ष सुमन चारण, बीकानेर जिलाध्यक्ष गायना कछावा, निधि सिंह, संतोष राजपूत, रीना गुर्जर, प्रतिष्ठा सिंह, खंगारोत, किशन मालावत अखिल राज सिंह ने ख़ुशी का इज़हार किया।