व्यापार मण्डल द्वारा मास्क वितरण


daylife.page desk


मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर के निकटवर्ती कस्बा चंदवाजी में आदर्श व्यापार मण्डल के नेतृत्व में दुकानदारों तथा ग्राहकों को पथिक सेना संगठन के जिला अध्यक्ष हेमपाल भूमला तथा व्यापार मण्डल के वरिष्ठ सदस्य रिछपाल यादव की ओर से फेस मास्क वितरण किए। इस दौरान ग्राहकों तथा व्यापारियों की मास्क का उपयोग करने तथा सोशल डिस्टेन्स की पालना करने की अपील भी की गई।