शिक्षा राज्य मंत्री राजस्थान गोविंद सिंह डोटासरा : फाइल फोटो
(डे लाइफ ब्यूरो)
जयपुर। राजस्थान सरकार ने आदेश जारी कर प्रदेश के 88 और ब्लॉक्स में अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी विद्यालय खोले जाने के आदेश जारी किये हैं। शिक्षा राज्य मंत्री राजस्थान गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि पिछले दिनों 77 ब्लॉक्स में ऎसे विद्यालय खोले गए थे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने सभी 33 जिला मुख्यालयों पर ऎसे विद्यालय खोल कर यह शुरुआत की थी। इसके बेहद उत्साहवर्धक परिणाम रहे हैं। डोटासरा ने बताया कि खोले गए इन विद्यालयों में जल्द ही साक्षात्कार शिक्षकों के पदस्थापन की कार्यवाही की जाएगी।