(डे लाइफ डेस्क)
मनोहरपुर (जयपुर)। व्यापार मंडल के अध्यक्ष डीके सोनी ने कहा कि समाज सेवा से दिल को सुकून मिलता है यह शब्द सोनी ने ग्राम पंचायत खोरा लाड़ खानी में आयोजित नि शुल्क मास्क वितरण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहे। सोनी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए जिनको भी खाद्य सामग्री की जरूरत हो वह हमसे आकर सम्पर्क कर सकता है। सोनी ने लोक डाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में कई जगह पर मास्क वितरण किए। सोनी कई लोगों की मदद कर चुके हैं, विवाह सम्मेलनों में भी भाग लेते हैं। इसी प्रकार 26 जनवरी या 15 अगस्त को विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हैं और मदद करते रहते हैं।