सार्वजनिक नाले की भूमि पर अतिक्रमण रूकवाया 


सार्वजनिक नाले की भूमि पर अतिक्रमण ग्रामीणों ने तहसीलदार से शिकायत कर काम रूकवाया 



(डे लाइफ डेस्क)


मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत उदावाला में शुक्रवार को लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए कुछ लोग सार्वजनिक नाले की भूमि पर अतिक्रमण की नियत से नींव खोद रहे थे। जिससे नाराज ग्रामीणों ने शाहपुरा तहसीलदार को मामलें की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। जिस पर पटवारी ने मौके पर जाकर अवैध निर्माण कार्य को रूकवा दिया। जानकारी के अनुसार उदावाला में पानी की टंकी के सामने स्थित नदी-नाले की सरकारी भूमि पर कुछ लोग लॉकडाउन का फायदा उठाकर मकान की नींव खोदकर पक्की दीवार का निर्माण कर अतिक्रमण कर रहे थे। जिस पर ग्रामीणों ने सूचना तहसीलदार संदीप चौधरी  को की। 


तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए पटवारी को मौके पर भेजकर अवैध निर्माण कर रहे लोगों का काम बंद करवा दिया। अतिक्रमण करने की जानकारी मिली है। भूमि नदी-नाला रेफरेन्स की है। इसके लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। ओमप्रकाश शर्मा, वीडीओं उदावाला मौके पर जाकर काम को रूकवा दिया है। अतिक्रमियों को निर्देशित किया है कि किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नही करे। अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जाएगी।