पुलिस को कॉफी व ठंडे पानी की बोतलें वितरित

(जाफ़र खान लोहानी)


मनोहरपुर (जयपुर)। ऑल इण्डिया पयाम ए इंसानियत फॉर्म के पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें अपराधियो में डर व आमजन में विश्वास पैदा करने वाली व कोरोना योद्धा पुलिस को कॉफी बनाकर पिलाने व पानी की बोतलें भिजवाने का निर्णय लिया गया। इसके बाद पुलिस कर्मियों को कॉफी व पानी की बोतलें वितरण की गई। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ वसीम पठान, महामंत्री मोहसिन पठान, सलाहकार इरफान अली पठान, सदस्य जावेद खान, चमन खान, जावेद कुरेशी, जावेद निय्याजी, अय्यूब खान, चमन कुरेशी, शहीद बाबा, आरिफ मौलाना, शहजाद कुरेशी, जुबैर निय्याजी, जुबैर सलमानी आदि उपस्तिथ थे।