(डे लाइफ डेस्क)
मनोहरपुर (जयपुर)। ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट एसोसिएशन के प्रदेश सचिव डॉ. मोहन लाल शर्मा ने मुख्यमंत्री व राज्य चिकित्सा मंत्री को पत्र लिखकर नर्सिंग छात्रों का कमरा किराया माफ करने की मांग की है।
ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट एसोसिएशन के प्रदेश सचिव मोहन लाल शर्मा का कहना है कि नर्सिंग कॉलेजों के छात्र पिछले 3 महीने से लगातार कोरोना में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। नर्सिंग छात्र कोरोना में बिना किसी संक्रमण के डर से अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा नर्सिंग छात्रों के लिए प्रोत्साहन राशि की घोषणा भी अभी तक नहीं की गई है, जबकि सरकारी नर्सिंग कर्मचारियों को 5000000 के बीमा योजना की घोषणा की गई है। जबकि नर्सिंग छात्र भी लगातार तीन महीने से बिना किसी डर के कोरोना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। नर्सिंग छात्रों के मकान मालिक लगातार कमरा किराया ना देने पर कमरा खाली करवाने की धमकी दे रहे हैं जिससे छात्र मानसिक रूप से तनाव में हैं।
जिसके द्वारा नर्सिंग छात्रों का कोरोना में सेवा देना मुश्किल सा लग रहा है एक तरफ तो कोरोना योद्धा अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं दूसरी तरफ कमरा मालिक किराए की मांग को लेकर उनको परेशान किया जा रहा है। राजस्थान सरकार द्वारा पिछले दिनों सभी छात्र जो दूर दराज से शहर में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। उन सभी छात्रों के कमरा किराया माफी की घोषणा की थी उसी तर्ज पर आप नर्सिंग छात्र जो कि कोरोना योद्धा अपनी सेवा दे रहे है। उनका 3 महीने का किराया माफी की घोषणा करके उक्त मांग के ऊपर कार्रवाई करें जिससे कि नर्सिंग छात्र को कोरोना जैसी महामारी में लड़ने में अपना संपूर्ण योगदान दे सके। नर्सिंग छात्रों का तीन महीने का कमरा किराया माफ किया जाए जिससे कि नर्सिंग छात्र मानसिक रूप से तनाव में ना रहकर अच्छी तरह से कोरॉना जैसी महामारी में बेहतरीन सेवाएं प्रदान दे सकें।