(डे लाइफ डेस्क)
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे के निकटवर्ती खोरालाडखानी के कोरोना योद्धा रतनलाल कोरोना वायरस कोविड19 के चलते निम्स अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कोरोना वॉरियर्स नर्सिंग स्टाफ ऑर्थो वार्ड 6 में रेगुलर कोविड-19 में अपनी सेवाएं दे रहे है। एक पल के लिए तो रतन और फैमिली काफी नर्वस हो गए। लेकिन देश के लिए कुछ करने का जज्बा और अनिल शर्मा के मार्गदर्शन से एक हिम्मत मिली।आज रतन को एक अलग ही देश के प्रति गर्व महसूस हो रहा है।और वह इस्से काफी खुश हैं रतन के घर की जिम्मेदारी बड़ा होने के कारण इसके कंधे पर है। रतन लाल बिना परवाह किये अपनी ड्यूटी कर रहे हैं और रतन लाल के पिता टेलर हैं। अनिल शर्मा ने बताया कि रतन लाल की अभी पढ़ाई जारी है।