कंवरपुरा में कोरोना योद्धाओं का सम्मान


(डे लाइफ डेस्क)


मनोहरपुर (जयपुर)। सांसद आदर्श ग्राम पंचायत एवं  दुग्ध उत्पादक महिला सहकारी समिति कंवरपुरा में कोरोना योद्धाओं का सम्मान हुआ। पूर्व सरपंच बसंत कुमार शर्मा ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ की प्रेरणा से गांव के गणमान्य नागरिकों ने मिलकर ग्राम पंचायत के कोरोना  योद्धा अरविंद कुमार दादरवाल जो सीएससी मनोहरपुर में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है जो इस वैश्विक महामारी से जनता को बचाने हेतु लगभग 1 माह तक जयपुर में अपनी सेवाएं दी इसके बाद जब इस योद्धा के वापस ग्राम पंचायत में आने की सूचना गांव वालों को लगी तो गांव में बड़ा ही हर्ष और उल्लास का माहौल था और गांव के गणमान्य नागरिक आगे आकर उनके स्वागत हेतु आतुर थे और बड़े ही सम्मान के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कोरोना योद्धा का सम्मान साफा पहनाकर ओर ताली बजाकर किया गया। 


सही में यह सम्मान इस प्रकार इस वैश्विक महामारी से जनता को बचाने के लिए जितने भी कोरोना योद्धा लगे हुए हैं उनका इससे आत्मबल बढ़ेगा और अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी आइये  हम सब मिलकर हमारे कोरोना योद्धाओं का सम्मान करें और उनके सम्मान करने का प्रण  ले। हारेगा कोरोना जितेगा इंडिया इस अवसर पर रोजगार सहायक नन्दकिशोर शर्मा, हरिनारायण, महावीर, कृष्ण कांत शर्मा, पूरन मल नरुका, रामनारायण बुनकर, सूरज मल जाट, रिलायंस फाउडेशन के ग्राम स्रोत व्यक्ति प्रदीप कुमार कौशिक ने कोरोना योद्धा का हौसला बढ़ाया।