(डे लाइफ डेस्क)
मनोहरपुर (जयपुर)।मनोहरपुर व्यापार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष ड़ी के सोनी ने कहा कि अपनी जान की परवाह किए बगैर जनता की सेवा करना सराहनीय कार्य हैं यह शब्द सोनी ने सुप्रीम गैस एजेंसी मनोहरपुर के कोरोना योद्धाओ का सम्मान समारोह में उपस्तिथ लोगो को सम्बोधित करते हुए कहे।
सोनी ने कहा कि सुप्रीम गैस के सञ्चालक इंद्र कुमार अग्रवाल व उनकी टीम ने जनता की सेवा करने में कोई भी कसर नही छोड़ी हैं। इस खतरनाक बीमारी में भी घर घर सिलेंडर पहुचाने का कार्य करते है। इस अवसर एजेंसी पर कार्यरत सभी कार्मिकों एवं निदेशक इंद्र कुमार अग्रवाल का डी. के. सोनी, किशन जिंदल सहित अन्य ग्रामीणों की ओर से माल्यार्पण कर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
इस मौके पर सुप्रीम गैस एजेंसी पर कार्यरत मैनेजर अमित जोशी, मोहनलाल, नरेंद्र कुमार हलवाई, हेमंत कुमार जैन, विक्की असवाल, हेमराज, रोशन मंसूरी, अशोक, गुलाब चंद मीणा, महादेव आदि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। निदेशक इंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि लॉकडाउन में हमने घर घर जाकर सिलेंडर की आपूर्ति की है। एरिया सेल्स मैनेजर विमल कुमार शर्मा ने दूरभाष पर बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की 3 रिफल योजना का सभी लाभ ले। अप्रैल माह में सिलेंडर लेने वाले व्यक्ति मई माह का सिलेंडर भी ले। मई माह का सिलेंडर लेने वाले को जून माह का सिलेंडर भी मिलेगा। इस अवसर पर सतीश सोनी, समाजसेवी जाफर खान लोहानी मौजूद रहे।