रिलायंस फाउंडेशन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के स्मार्ट युवाओं को दिया प्रशिक्षण
(डे लाइफ डेस्क)
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर वर्तमान समय में जिस कोरोना महामारी के संकट से पूरा विश्व जूझ रहा है और हमारी गतिविधियां बहुत सीमित है। ऐसे विकट समय मैं किसानों तक खेती की महत्वपूर्ण जानकारियां जो कि पैदावार बढ़ाने एवं खेती की लागत कम करने में सहायक है, पहुचाने के लिए 51 गाँव से 105 युवावों ओर 11 ग्राम स्रोत व्यक्तियों को रिलायंस फाउंडेशन के विशेषज्ञों द्वारा चार पारियों मैं डिजिटल तरीके से प्रशिखण दिया।
इस प्रशिक्षण में सर्वांगीण विकास मैं युवाओं की भागीदारी के साथ साथ बीज के अंकुरण परीक्षण के द्वारा किसान अपने बीज की बुवाई से पहले जांच कर ले एवम उसके हिसाब से बीज की मात्रा निर्धारित कर के बुवाई करे, मिट्टी कि जांच और सॉयल हेल्थ कार्ड के अनुसार पोषक तत्व फसल मै देवे ताकि जितनी जरूरत हो उतनी मात्रा में खाद फसल को मिले जिस से पैदावार भी अच्छी होगी और लागत भी कम होगी। डिजिटल माध्यम से सभी युवाओं ने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से अपनी और अपने गांव के अन्य किसानों की खेती बाड़ी से संबंधित सवाल भी पूछे जिनका सभी को संतोषजनक जवाब भी विशेषज्ञ द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम की सभी युवाओं ने प्रशंसा कि ओर आगे भी इस लोक डाउन के समय मैं ऐसे कार्यक्रम किसानों के हित में जारी रखने की इच्छा ज़ाहिर की।