गऊशाला खुलवाने की मांग


(डे लाइफ डेस्क)


चंदवाजी (जयपुर)। ग्राम पंचायत चंदवाजी की पूर्व सरपंच सरोज मीणा व पूर्व सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत चंदवाजी कैलाश चंद मीणा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ वेलफेयर एसोसिएशन राजस्थान ने राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री से ग्राम पंचायत चंदवाजी में गऊशाला खुलवाने की मांग की हैं। इन्होंने बताया कि इन दिनों गाय भूखी प्यासी मर रही है और उनके बछड़े भूखे मर रहे हैं पंचायत प्रशासन को कई बारअवगत करा चुके हैं लेकिन सब चैन की नींद से सो रहे हैं।


पूर्व सरपंच सरोज मीणा ने लिखा है कि जयपुर विकास प्राधिकरण व राज्य सरकार को कई बार पत्र दिया गया है पूर्व 5 वर्षों में गौशाला खुलवाने के लिए कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने निवेदन किया हैं कि आए दिन ही भूखी प्यासी व लावारिस गायों का कोई कोई धनी नही हैं। गऊशाला के अभाव में दिल्ली जयपुर रोड पर भी आए दिन गायों की दुर्घटना होती रहती है उनकी देखभाल हमको करनी पड़ रही हैं।