(डे लाइफ इनबॉक्स)
मनोहरपुर। अखिल भारतीय भ्र्ष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति के द्वारा एसीपी जयपुर वेस्ट इस्माल खान जी को उनकी कोविड-19 के दौरान दी गयी जोरदार सेवा के लिए आज उनके ऑफिस जाकर सम्मान किया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पवन अग्रवाल, बजरंग शर्मा व सोहन लाल ने उन्ह पर पुष्प वर्षा की और फूल मालाओ से सम्मानित किया। संगठन के द्वारा दिए गए सम्मान से अभिभूत एसीपी ने विश्वास दिलाया की वो हमेशा अपनी सेवा कार्य इसी तरह जान मानस के लिए जारी रखेंगे व हर तकलीफ मे उनकी रक्षा के लिए तैयार रहेंगे।