मनोहरपुर में कोरोना योद्धा संघी व पत्रकार लोहानी को सम्मानित करते हुए डी के सोनी व अन्य ।
(डे लाइफ डेस्क)
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष डीके सोनी ने कहा कि अच्छे और सामाजिक लोगों का सम्मान करने से उत्साह वर्द्धन होता है एवं हमें भी ऊर्जा मिलती है। यह शब्द सोनी ने स्थानीय सैय्यद बाबा मार्केट में आयोजित कोरोना योद्धाओ का सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के समक्ष कहे।
सोनी ने आपसी प्रेम स्नेह व भाईचारा प्रगाढ़ करने की अपील करते हुए लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंस की पालना करने व सदैव मास्क लगाने की अपील की। डी के सोनी ने गाने के माध्यम से कहा कि "जीना तो है उसी का जिसने यह राज जाना, है काम आदमी का औरों के काम आना"।
इस अवसर पर कोरोना महामारी कोविड 19 के कोरोना योद्धाओं को का सम्मान किया गया। इसमें शिक्षा जगत के प्रखर सितारे कैलाश चंद संघी, पत्रकारिता जगत के उभरते हुए सितारे व पत्रकार जाफ़र खान लोहानी और मजदूरों की हितार्थ आवाज़ उठाने वाले मजदूर नेता अब्दुल अज़ीज़ लोहानी को साफ़ा बंधवाकर व मालाए पहनाकर पुष्पवर्षा करके स्वागत किया गया। समारोह में सतीश सोनी व सन्दीप सोनी भी उपस्थित थे।