(जाफर खान लोहानी)
मनोहरपुर (जयपुर)। पुलिस दिवस पर सुबह 10 बजे स्थानीय बस स्टेशन से गांधी चौक होते हुए कस्बे के मुख्य मार्गों से होता हुआ पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान ग्रामीण सुबह 10 बजे अपने अपने घरों-दुकानों के बाहर व छतों पर सोशियल ड़िशटेनसिंग का ध्यान रखते हुए ताली बजाकर व पुष्पवर्षा करके पुलिस, होमगार्ङ व आरएसी बटालियन का उत्साहवर्धन किया। सैय्यद बाबा मार्केट, जामा मस्जिद मार्केट व मोहल्ला सारवान आदि मोहल्ले के मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा पुष्पवर्षा की गई।
इस अवसर पर हाजी सरदार खान चोहान, रशीद अहमद, हाजी शब्बीर खान चौहान, सरदार खान पडियार, अब्दुल रज्जाक खान पडियार, अब्दुल रशीद खान पडियार, सिकन्दर खान पडियार, पत्रकार जाफ़र खान लोहानी, गफ्फार खान आदि ने पुलिस पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। हाजी सरदार खान चौहान ने कहा कि कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ मैदान में डटे हुए पुलिसकर्मी, डॉक्टर, पत्रकार आदि का हम सब स्वागत करते हैं।
इसी प्रकार जगदम्बा ज्वेलर्स के पास में पूर्व मनोहरपुर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष डी के सोनी आदि ने अदम्य साहस और पराक्रम की प्रतीक राजस्थान पुलिस को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए पुलिस व पत्रकारों पर पुष्पवर्षा करके स्वागत किया। इसी प्रकार सब्जी मंडी में कांग्रेसी नेता इस्लाम मंसूरी, छात्र नेता मोहसिन मंसूरी, अब्दुल शकूर मंसूरी, रामनिवास यादव, कैलाश असवाल आदि ने पुष्पवर्षा करके स्वागत किया गया। इससे पूर्व में मनोहरपुर व्यापार मण्ड़ल के अध्यक्ष महेंद्र गुर्जर, भामाशाह विमल केशुका, समाजसेवी रामधन गुर्जर आदि ने भी पुष्प वर्षा करके स्वागत किया हैं।
रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग से राशन सामग्री बांटी गई
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हर कोई अपने हाथ आगे बढ़ा रहा है इसी क्रम में रिलायंस फाऊंडेशन के एनजीओ पार्टनर निवाला संस्थान एवं संस्थान के सचिव मदन चौधरी कि उपस्थिति में सांसद आदर्श ग्राम पंचायत कंवरपुरा में 50 जरूरत मंद बंजारा समुदाय के परिवार जो रोज कमाकर खाते है वो तथा पंचायत के अन्य विधवा व विकलांग परिवारों को राशन राहत सामग्री के पैकेट श्री श्री 1008 श्री हरिदास जी महाराज अरनिया धाम, पूर्व सरपंच बसंत शर्मा तथा समाज सेवी शिम्बू सिंह, रतन लाल दादरवाल, ओमप्रकाश लील, प्रदीप शर्मा, मुकेश जाट के कर कमलों द्वारा प्रदान किये गये। समाज सेवा के इस कार्ये के लिये सभी ने रिलायंस फाउंडेशन एवम निवाला संस्थान को धन्यवाद ज्ञापित कर इस प्रकार के कार्ये करते रहने के लिये शुभकामनाएं दी।