(डे लाइफ इनबॉक्स)
जयपुर। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए राजस्थान युवा संगठन द्वारा कोरोना आपदा में एक मुहिम चालू की गई। जिसमें जरूरतमंद लोगों के लिए 101 रोजमर्रा के लिए आवश्यक सामग्री जिसमें 5 किलो आटा तेल चावल दाल नमक मिर्ची हल्दी एवं धनिए के पैकेट तथा बच्चों के लिए 4 पैकेट कुरकुरे रखे गए।
जरूरतमंद लोगों को जयपुर शहर में इन आवश्यक चीजों का वितरण किया गया प्रदेश अध्यक्ष रवि शर्मा सांगानेर ने बताया कि जरूरतमंद लोगों की आवश्यकता देखते हुए खाद्य सामग्री केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लोगों तक पहुंचाने हेतु एक सफल योजना इस प्रकार बने की यह सामग्री जल्द से जल्द जरूरतमंदों तक वितरित हो सके एवं कोई भी नागरिक भूखा ना सोए साथ ही प्रदेश महामंत्री संगठन अनुराधा शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के प्रयास तभी सफल होंगे जब आमजन का भरपूर सहयोग मिले सफाई का विशेष ध्यान रखें और खाने की सामग्री को हमने बिना फोटो लिए वितरण की आप लोगों से भी यही आशा करती हूं की आप किसी को सामग्री देते वक्त फोटो ना ले।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रवि शर्मा सांगानेर प्रदेश महामंत्री अनुराधा शर्मा प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान एवं प्रदेश मंत्री बंटी यादव प्रदेश मंत्री सुषमा जाखड़ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनीता पारीक सदस्य शुभम शर्मा गौतम मीणा संदीप वर्मा सीताराम मीणा रूपचंद बैरवा दशरथ सिंह राजपूत एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसमें सहयोग हेतु संगठन के सभी प्रदेश व जिला पदाधिकारी ने अपना अमूल्य सहयोग किया