मुस्लिम समाज ने पेश की एकता की मिसाल


(डे लाइफ ब्यूरो)


जयपुर।  बजरंग नगर भट्टा बस्ती में राजेंद्र नाम के व्यक्ति की कैंसर के कारण मौत हो गई मृतक के घर के आस-पास कोई रिश्तेदार व हिंदू समाज के लोग नहीं रहते और लॉक डाउन की वजह से दूरदराज के रिश्तेदार व समाज के लोग नहीं आने के कारण मुस्लिम समुदाय की टीम के साथी अब्दुल हमीद भाई,  फहीम कुरेशी,  हनीफ, शेरू भाई, इरफान कुरैशी, अब्दुल वहीद व अन्य टीम के साथियों ने अर्थी वगैरा का सामग्री लाकर शमशान घाट तक पहुंचा हिन्दू रीति रिवाज़  से राजेंद्र का अंतिम संस्कार करवाया, इस कार्य के लिए टीम पप्पू कुरेशी की प्रशंसा हो रही हैं। यह जानकारी सिंधी कैंप दरगाह के खादिम मोहम्मद साबिर ने दी हैं।