मलिक ने 36 वां रक्तदान कर नौजवानों को किया प्रेरित 


(डे लाइफ डेस्क)


मनोहरपुर (जयपुर)।  समाजसेवी व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राज. के प्रदेश कार्यालय प्रभारी समीर मलिक ने वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ भारत की इस जंग में अपना 36वां रक्तदान कर नौजवानों को प्रेरित किया है। मलिक ने कहा मुझे भारतीय मुस्लिम होने पर गर्व है में कोविड-19 के खिलाफ रक्तदान कर इस जंग का हिस्सा बना। मैं मुस्लिम समुदाय व भारत के सभी धर्म के नौजवानों से विशेष आग्रह करता हूँ "रक्त" सिर्फ मानव द्वारा ही निर्मित किया जा सकता है व मानव द्वारा ही संरक्षित किया जा सकता है तकनीक से ये अमृत किसी भी तरह सम्भव नहीं ना ही इसका कोई दूसरा विकल्प है। हमने इस देश व समाज से बहुत कुछ लिया है एक समय आता है जब हम सक्षम हो तो सामान्य व विपरीत स्थिति में हमे राष्ट्रधर्म व मानवता का परिचय देना अतिआवश्यक होता है क्योकि हर जीव, जंतु, पशु, मानव सभी एक दूसरे पर अपेक्षित है। जिससे इस माँ स्वरूपी धरती माँ का वैभव बना रहे।