(अजीज़ लोहानी)
मनोहरपुर। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में पूरी दुनिया जूझ रही है इसी दौरान रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने हेतु एवं शुद्ध और ताजा सब्जियां घर ही उपलब्ध हो इसके लिए रिलायंस पोषण वाटिका वरदान साबित हो रही है। क्यो कि सब्जी उपलब्ध हो भी जाती है तो लोगो के मन मे भय बना रहता है कि इसमें दवाई डाली गई होगी। ये भय तो पहले से था ही अब तो लगता है पता नही किस किस ने इसको हाथ लगाया है तो सेनीटाइज करना पड़ता है। इस समय इस पोसन वाटिका का महत्व गावो मैं ओर शहरी क्षेत्र मे भी लोंगो को समझ मे आ रहा है ओर कहते है कि खास मेरे घर मे भी पोसन वटिका होती तो अभी बहुत काम आती।
कवरपूरा से श्रीमती प्रेम देवी ने बताया कि हम पिछले 2 वर्ष से इस पोसन वाटिका से ही सब्जियों खा रहे है और इसको देखकर आस पास के किसान भी इस मॉडल को अपनाने लगे है। इस पोषण वाटिका में 14 क्यारियां होती है और 710 स्क्वायर फीट एरिया की जरूरत होती है इन 14 क्यारियों में किसान अपनी पसंद की अलग-अलग 14 प्रकार की सब्जियां लगा सकता है जिसमें रोज अलग-अलग प्रकार की सब्जियां खाने को मिल सकती हैं। इस प्रकार जयपुर ग्रामीण के 250 गांव में 682 पोषण वाटिका बनाई गई है।
जिससे इस लोक डाउन के समय में इन 682 किसान परिवारों के साथ साथ पड़ोसियों को भी सब्जियां उपलब्ध हो रही है इसमें खास बात यह है कि इस पोषण वाटिका में किसी भी प्रकार का रासायनिक खाद और दवाइयां इस्तेमाल नहीं की जाती है इसमें शुद्ध देसी अच्छी सड़ी गोबर की खाद केंचुआ खाद बकरी की मेंगनी आदि का उपयोग किया जाता है और कीट पतंगों तथा बीमारियों के रोकथाम के लिए घर में ही देसी दवाई बनाकर छिड़काव किया जाता है विगत रहे इसके साथ रिलायंस फाउंडेशन गावों के सर्वांगीण विकास हेतु ग्राम पंचायतों के साथ मिलकर प्रयासरत है ताकि प्रत्येक जन तक इसका फायदा पहुँचे।