(डे लाइफ डेस्क)
जयपुर। लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया की विषाणु जनित महामारी जिससे संपूर्ण देश सुलग रहा है, हर तरफ इस महामारी से लोग डरे हुए हैं, हर जगह भय व्याप्त है लेकिन लाडो की टोली तो मानो बनी ही मानव सेवा के लिए हैं, लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी की इकाई हर जगह हर संभव प्रयास कर रही है, ताकि इस विषाणु जनित महामारी से कोई परेशान नहीं हो, लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा संचालित रोटी बैंक के जयपुर अध्यक्ष रीछपाल सिंह खारिया अपने साथियों को साथ लेकर, जयपुर रेलवे स्टेशन से 16 किलोमीटर दूर सीवार मोड़ बिंदायका जो कनकपुरा के पास है वहां 20 दिनों से निरंतर 200-250 लोगों को दोनों समय भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं।
भोजन बनवाने में महालक्ष्मी क्रेन, रेडियन इंडस्ट्रीज ,जोधपुर मिष्ठान भंडार बराबर सहयोग कर रहे हैं यहां से तैयार भोजन को टेंपो में भरकर बस्ती में जाकर लोगों को वितरित करते हैं, भोजन बनाते समय और वितरण करते समय सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन किया जाता है, रिछपाल सिंह खारिया ने कहा की लॉक डाउन कितना ही लंबा चल जाए समाज के असहाय वंचित वर्ग को भूखा नहीं रहने देंगे जितना संभव होगा प्रयास करेंगे, और मेरा सभी से निवेदन है कि सब लोग आपने अपने घरों में रहे और लोक डाउन का पूर्णतया पालन करें