नवीन जैन की रिपोर्ट
(डे लाइफ डेस्क)
इंदौर। यह पहला मौका है जब वर्तमान हालातो को देखते हुए इंदौर प्रेस क्लब को आगामी रविवार तक के लिए बंद कर दिया है। भोपाल में दो पत्रकारों के कोरोना पाजीटिव पाए जाने और देवास जिले में एक पत्रकार की कोरोना वायरस से मृत्यु होने के बाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने क्लब के पदाधिकारियों से चर्चा करने के बाद यह फैसला किया।
प्रेस क्लब अध्यक्ष ने कहा कि प्रेस क्लब मे लाकडाउन करने का कडा फैसला पत्रकारों के हित में लिया है। इंदौर मे कोरोन के मरीजों की संख्या लगातार बढ रही है। जो चिंता जनक है। हमारे पत्रकार साथी लगातार फील्ड में काम कर रहे हैं। उन्हें कयी बार रिपोर्टिंग के लिए खतरों से खेलना होता है। यह भी देखा गया है कि प्रेस क्लब में भी ये साथी सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं कर पाए रहे हैं। ये एकत्रीकरण स्वास्थ्य की दृष्टि से खतरनाक है। साथियों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए प्रेस क्लब को कुछ दिनो के लिये बंद किया जाना जरूरी हो गया है। इस दोरान प्रेस क्लब में चाय नाश्ता और भोजन उपलब्ध नहीं होगा।
इदौर प्रेस क्लब में एक हजार से अधिक पत्रकार हैं जो विभिन्न अखबारों और राष्ट्रीय न्यूज चैनल्स से जुडे हैं। प्रेस क्लब में पत्रकारों के लिए भोजन व्यवस्था करने के कारण पत्रकारों की भीड लगने लग गयी थी जिससे साथियों के स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा हो गया था। इसे देखते हुए प्रेस क्लब को कुछ दिनों के लिए बंद करने का निर्णय लेना पडा। संभवतः देश में यह पहला उदाहरण है कि पत्रकारों के स्वास्थ्य रक्षा के लिए प्रेस क्लब को ही लाकडाउन में डाल दिया।