बिदारा मे अंम्बेडकर की 129 वीं जयंती श्रद्धाभाव से मनाई


जरूरतमंदों को घर घर पहुंचाई राशन सामग्री


(जाफ़र खान लोहानी)


मनोहरपुर (जयपुर)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए मंगलवार को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए महिला हमारा सम्मान फाउंडेशन के विधि सलाहकार पूरणमल बुनकर व पूर्व वार्डपंच प्रभुदयाल बुनकर,एएनएम संतोष वर्मा के नेतृत्व में अपने निजी निवास स्थान पर डॉ.भीमराव अंबेडकर की 129 वीं जयंती मनाई गई। बहुजन समाज के युग प्रणेता को उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए समाजसेवी पूरणमल बुनकर ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर जातिवाद, संप्रदायवाद और भ्रष्टाचार जैसे चुनौतियों को विकास के मार्ग में सबसे बड़ा अवरोधक मानते थे कहा कि जब संविधान का निर्माण हो रहा था उसके पीछे एक चिंतन, दृष्टि और स्वप्न था। लेकिन आज का समाज संक्रमनकालीन व्यवस्था से गुजर रहा है। ऐसी स्थिति में डॉ.बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करना प्रासंगिक होगा। 


पूर्व वार्डपंच प्रभुदयाल बुनकर ने कहा कि अम्बेडकर साहेब एक महान चिंतक,विचारक, सुधारक के रूप में उनकी स्मृतियां हमेशा जीवंत रहेगी साथ ही उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया दोहराया। उपस्वास्थ्य केंद्र एएनएम संतोष वर्मा ने कहा कि  सभी ग्राम वासियों को केंद्र व राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपने घर पर  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करना चाहिए,साथ ही किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर शीघ्र अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र का जाकर दिखाना चाहिए । समाजसेवी बुनकर ने बताया डॉ. अंबेडकर के विचारों को आत्मसात करते हुए कोरोनावायरस के चलते  ग्राम पंचायत के 25 जरूरतमंद परिवारों को जनसहयोग घर-घर आटा,दाल,खाद्य तेल,नमक,चाय,चीनी,साबुन आदि राशन सामग्री पहुंचाई गई। इस अवसर पर दिनेश कुमार बुनकर, लैब टेक्नीशियन रोहिताश ब्रजवाल,विजय कुमार, मुकेश कुमार बुनकर, साधु राम वर्मा, हार्दिक वर्मा, राकेश कुमार, अशोक कुमार बुनकर, अमित कुमार आदि ने सहयोग किया।



आमीन पठान को सम्मानित होने पर ख़ुशी की लहर



महान समाज सुधारक, भारत रत्न , संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के मौके पर ग्राम पंचायत सबलपुरा की जानिब से नर्सिंग स्टाफ ,अध्यापको  और उड़ान सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष आमीन पठान व अयूब खाँ रीडर को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया हैं। पठान को सम्मानित होने पर सबलपुरा मनोहरपुर चौमू व जयपुर में ख़ुशी की लहर दौड़ गई हैं। उल्लेखनीय हैं कि आमीन खान पठान साहब कर्तव्यनिष्ठ, परिश्रमी, ईमानदार, दयालु, गरीबों के मसीहा व हर दिल अज़ीज़ हैं।  पठान के दरबार मे जो फरियादी फ़रियाद लेकर आता हैं उसके साथ दुद्ध का दुद्ध व पानी का पानी इंसाफ़ किया जाता हैं। 


वार्डो में सेनिटाइजर करवाने की मांग


ग्रामीण जनता ने क्षेत्रीय विधायक आलोक बेनीवाल से मनोहरपुर ग्राम के खोरालाड़खानी पंचायत में सेनिटाइजर करवाने की मांग की हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस विपदा वैश्विक कोरोना महामारी कोविड19 को बढ़ता देख ग्रामीणों में भय बना हुआ है और वे अपने वार्डो में सेनिटाइजर करने की मांग कर रहे है। ताकि इस विकट संकट समस्या से बच सके। वैसे तो ग्रामीण सम्पूर्ण लॉक डाउन का पालना कर रहे हैं लोग घरों में ही रह रहे हैं जरूरी कार्य होने पर ही घर से निकलकर कार्य समाप्ति पर घर पर आजाते है।ग्रामीण मास्क, सेनिटाइजर, हेंण्ड वॉश इन सभी का उपयोग बार बार कर रहे हैं। बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए इसकी रोकथाम हेतु सेनिटाइजर करना बेहद जरूरी है। ये जानकारी व्यापार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष डीके सोनी ने बताई है।


हथकड़ शराब ले जा रहे दो तस्करों को किया गिरफ्तार



मनोहरपुर पुलिस थानाधिकारी रामस्वरूप बैरवा साहब ने बताया कि दिनांक 14.4.2020 को कोरोना वायरस की महामारी को लेकर देश में लगी धारा 144 व लॉक डाउन की पालना नही करने व दौसा- मनोहरपुर हाईवे पर ग्राम गठवाडी में नाकाबन्दी पर अवैध हथकड शराब 90 लीटर व मोटरसाईकिल बिना नम्बरी हिरो स्पेण्डर प्लस व मोटरसाईकिल बुलेट RJ 52 SD 0632 को जप्त किया गया। मुल्जिम लोकेश पुत्र गजान्नद जाति मीणा उम्र 22 साल निवासी सुराणा थाना मनोहरपुर व दिनेश कुमार पुत्र रामेश्वर जाति गुर्जर उम्र 21 साल निवासी सुराणा थाना मनोहरपुर को अन्तर्गत धारा 16/54 आबकारी अधि में गिरफ्तार किया व धारा 16/54 आबकारी अधि में प्रकऱण पंजिबद्ध किया गया है।