(डे लाइफ डेस्क)
मनोहरपुर (जयपुर)। वैश्विक महामारी के कारण अभूतपूर्व संकट की घड़ी में मानवता और दया धर्म के नाम पर बड़े-बड़े भामाशाह, उद्योगपति और आम आदमी के साथ-साथ छोटे बच्चे भी इस संकट में अपना सहयोग देते नजर आ रहे है। ऐसा ही उदाहरण जयपुर के शाहपुरा तहसील गाँव गोनपुरा के देवानन्द बुनकर की 3 साल की सुपुत्री अवि लेखरा ने अपने जन्म दिवस पर गुल्लक में रखे पैसे राहत कोष में अमरसर एसएचओ सुरेश कुमार रोहलन को जरूरतमन्द सहायतार्थ भेंट किये। रोहलन को 2166 रुपये नकद राशि गुल्लक में से निकाल कर दी गई। अमरसर थाना इन्चार्ज सहित समस्त स्टाफ साथियों ने बेटी अवि लेखरा को जन्मदिवस की बधाई देकर उसके दीर्घायु एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।