प्रधानाध्यापिका नीलम कटलाना एवं भामाशाह सम्मान समारोह के दौरान
(डे लाइफ इनबॉक्स)
प्रतापगढ़। एक उच्च प्राथमिक विद्यालय ऐसा भी जो न तो उत्कृष्ट की श्रेणी में है, न ही कोई सरकारी सहायता मिली, बगैर सहायता के ही प्रधानाध्यापिका नीलम कटलाना ने भव्य कार्यक्रम करवा के एक मिसाल पेश की। राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय अमलावद, प्रतापगढ़ में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं भामाशाह सम्मान का भव्य कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी अम्बालाल चंडालिया की अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भामाशाह गजेंद्र चंडालिया, मुकेश जैन, अमृतराम शर्मा, दिनेश शर्मा, राजेन्द्र राजसोनी, ज़ाकिर हुसैन, बाबुलाल जैन, कैलाश शर्मा आदि ने शिरकत की। स्थानीय ग्रामवासियों एवं भामाशाहों के सम्मुख बालिकाओ ने बहुत सुंदर रंगारंग मनमोहक प्रस्तुतियां देकर वाह-वाही पाई। समारोह में बाल विवाह पर आधारित लघु नाटिका विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुति के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राएं
स्थानीय पंचायत अधिकारी अम्बालाल चंडालिया ने प्रधानाध्यापिका नीलम कटलाना के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए उनके द्वारा तैयार की गई सुंदर प्रस्तुतियों की सराहना की। गजेंद्र चंडालिया, मुकेश जैन एवं राजेन्द्र राजसोनी ने भी स्कूल के विकास में हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया। नेतराम ने भी बालिकाओं के हौसला बढ़ाते हुए उन्हें आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया। समस्त कार्यक्रम का संचालन नीलम कटलाना एवं सुहेल अहमद ने किया। बालिकाओ को उल्लेखनीय कार्यों हेतु भामाशाहों को विद्यालय विकास में योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह में श्रीमती घनश्याम मीणा, नेहा राव, प्रियंका, चन्दा आदि का सहयोग भी सराहनीय रहा।