गुदड़ी के लाल का बास्केटबॉल इंडिया टीम कैंप में चयन


(डे लाइफ इनबॉक्स)
जयपुर। कावा खेड़ा ग्राउंड में 10 वर्षों से नियमित संचालित बास्केटबॉल कोर्ट के जूनियर वर्ग के खिलाड़ी हेमंत नायक का चयन इंडिया टीम के में हुआ है जो भीलवाड़ा वासियों के लिए गर्व की बात है बास्केटबॉल टीम कोच विजय बाबेल निरंतर भीलवाड़ा को बास्केटबॉल में नई ऊंचाई देने के लिए प्रयत्नशील है। यह बात लाडो स्पोर्ट्स अकेडमी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताते हुए कहा कि कोच विजय बाबेल आज इन्हीं के द्वारा सिखाए गए बच्चे हिंदुस्तान के अलग-अलग कोने में रहकर बास्केटबॉल खेल को नई ऊंचाइयां प्रदान कर रहे हैं कावा खेड़ा जैसी जगह के बच्चे जो कभी भीलवाड़ा से बाहर जाने की नहीं सोच सकते हैं लेकिन कोच विजय बाबेल की वजह से ही आज यहां के खिलाड़ी हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने कोच का नाम रोशन कर रहे हैं हेमंत नायक का परिवार ऐसे लगता है। मानो बास्केटबॉल के लिए ही बना है इसकी दोनों बड़ी बहनों लक्ष्मी नायक, आशा नायक, इंडिया खेल चुकी है और अब छोटा भाई भी इन्हीं बहनों के नक्शे कदम पर इंडिया टीम कैंप मे चयन हुआ है, विद्यानगर, बंगलोर में 1 मार्च से 4 अप्रेल तक चलने वाले कैम्प का हिस्सा बना है।