(डे लाइफ डेस्क)
जयपुर। स्वामी विवेकानन्द ने दुनिया में देश का नाम रोशन किया है। स्वामीजी के जीवन के वैराग से लेकर अदभुत गुरू सेवा एवं अमेरिका स्थित शिकागो शहर के सर्व धर्म सम्मेलन में उनके ओजस्वी भाषण से सभी परिचित है। यह स्वामी जी के जीवन का एक पक्ष है। स्वामीजी के जीवन के दूसरे पक्ष से आज भी काफी लोग अपरिचित है, जिसके तहत उन्होनें विश्व के युवाओं में आत्मशक्ति को जगाने का अनुपम कार्य किया। यह बात राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुम्बई के उपनगर अंधेरी(प.) के शास्त्री नगर स्थित स्वामी भक्ति वेदान्त विद्यालय के सभागार में आयोजित श्री हरिओम फिल्मस् के बैनरतले ‘‘द ग्रेट मोन्क स्वामी विवेकानन्द’’ शीर्षक से निर्मित हो रहे टी.वी. सीरियल के ‘‘मंन्त्री यूएसए डिजीटल एन्टरटेटमेन्ट प्लेटफार्म’’ के शुभारम्भ कार्यक्रम के अवसर पर कही।
राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति तक निरन्तर अग्रसर होने का मूल मन्त्र स्वामी विवेकानन्द ने दिया। स्वामीजी का युवाओं को जन कल्याण के लिए जाग्रत होकर खडे होने का आहवान ही उनका आत्मविश्वास जगाने का सूत्र है। राज्यपाल ने बताया कि आज के समय में देश के युवाओं के लिए स्वामी विवेकानन्द पर बन रहा सीरियल मार्गदर्शक होगा। यह प्रयास युवाओं में रचनात्मक क्रान्ति लायेगा। राज्यपाल ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वामीजी पर निर्मित इस सीरियल से देश विदेश में भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार होगा तथा इसके भाव से लोगो में विवेकानन्द के आचरण को आत्मसात करने की भावना जगेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बैगलुरू के योगा विश्वविद्यालय के कुलपति पदमश्री डॉ. एच.आर. नागेन्द्र ने भारतीय संस्कृति की योग विद्या को विश्व में अनुसरण को राष्ट्र की महानता का द्योतक बताया। कार्यक्रम को अमरजीत मिश्र, मथुरा सांसद श्रीमती हेमा मालिनी, तथा गायक पदमश्री श्रीमती मालिनी अवस्थी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने रिमोट कन्ट्रोल से डिजिटल प्लेटफार्म का भी मेगा स्क्रीन शो का विधिवत शुभारम्भ किया। सिरियल के निर्माता कृष्णा मिश्रा ने आभार ज्ञापित किया। संचालन कवि महेश दुबे ने किया। इस अवसर पर मुम्बई के सिनेकलाकार उपस्थित थे।राज्यपाल की उपस्थिति में गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी की आवाज में शीर्षक गीत भी रिकार्ड किया गया