जयपुर में जेसीबी इंडिया ने 3डीएक्स ईकोएक्सपर्ट लॉन्च किया 


ईंधन और रखरखाव में महत्वपूर्ण बचत देने के लिए तैयार किया गया 
• “इंटेलीपरफॉर्मेंस” के साथ एकीकृत 
  
(डे लाइफ इनबॉक्स)
जयपुर। अर्थमूविंग और कंस्ट्रवक्श न इक्विपमेंट में भारत की अग्रणी निर्माता कंपनी, जेसीबी इंडिया ने जयपुर में अपने नए 3डीएक्स ईकोएक्सपर्ट बैकहो लोडर को लॉन्च किया। जेसीबी की “इंटेलीपरफॉर्मेंस” टेक्नोलॉजी के साथ, जो मशीन की ऊर्जा ज़रुरतों का दक्षतापूर्वक प्रबंधित करती है, इंटेलीजेंट नई 3डीएक्स ईकोएक्सपर्ट ईंधन की बचत करता है और रखरखाव के खर्च को घटाता है, और इस तरह उल्लेखनीय बचत करता है। 


इस अवसर पर जेसीबी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सुबीर कुमार चौधरी ने कहा कि हमें खुशी हो रही है कि हमने हमारे नए बैकहो लोडर 3डीएक्स ईकोएक्सपर्ट को लॉन्च किया है। इस नई मशीन को ईंधन में 12 प्रतिशत और रखरखाव में 22 प्रतिशत की बचत देने के लिए तैयार किया गया है। “इंटेलीपरफॉर्मेंस” टेक्नोलॉजी से लैस यह मशीन जेसीबी लाइवलिंक नामक एडवांस्ड टेलिमैटिक्स के साथ आती है जो हमारे ग्राहकों के लिए उपकरणों के रियल-टाइम फ्लीट मैनेजमेंट को सक्षम करती है। इंटरनेट ऑफ थिंग्सो और बिग डाटा जैसी स्मार्ट टेक्नोलॉजी को निर्माण उपकरणों में एकीकृत करने में जेसीबी अग्रणी रहा है और भारत में विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। 


इस नई मशीन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इसमें 30 खोजपरक फीचर्स हैं, जिनमें से कुछ हैं – स्मूथ गियर शिफ्ट, ऑटो स्टॉप, ऑपरेटर की सुविधा और आराम के लिए नई इर्गोनॉमिक सीट और एलईडी लाइट्स। इसके खुदाई के दो प्रकार – इकोनॉमी और स्टैन्डर्ड, ऑपरेटर को जिस तरह का काम करने की ज़रुरत है, उसे चुनने का लचीलापन देते हैं। बैकहो लोडर में वैकल्पिक ‘इंटेलीडिग’ नामक फीचर मशीन की गहराई और पहुँच के बारे में ऑपरेटर को रियल टाइम में संकेत देता है जिससे बार-बार काम करने में कटौती होती है और खर्च में भी बचत होती है। 


लॉन्च कार्यक्रम में मौजूद ग्राहकों को जेसीबी इंडिया के डिजिटाइज़ेशन और इनोवेशन पर ध्यान केंद्रित करने की योजना के बारे में जानकारी दी गई और नए जेसीबी 3डीएक्स ईकोएक्सपर्ट बैकहो लोडर का अनुभव प्राप्त करने का मौका दिया गया। लॉन्च कार्यक्रम में नई मशीन के बारे में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम और डेमॉन्स्ट्रेशन भी आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में ग्राहकों, फाइनेंशियर्स और देश के अनेक शहरों और आसपास के इलाकों के हितधारकों ने शिरकत की।



जेसीबी इंडिया के बारे में :
जेसीबी इंडिया लिमिटेड भारत में अर्थमूविंग एवं कंस्ट्र्क्श्न इक्विपमेंट की अग्रणी विनिर्माता है। कंपनीने 1979 में संयुक्ता उपक्रम के तौर पर शुरुआत की थी और अब यह जे सी बैमफोर्ड एक्सथकैवेटर्स, यूनाइटेड किंगडम की पूर्ण स्वाणमित्वह वाली अनुषंगी है। भारत में पांच अत्याहधुनिक फैक्ट्रियों के साथ,जेसीबी इंडिया ‘मेक इन इंडिया’ प्रोग्राम का प्रतीक है। वर्तमान में यह आठ श्रेणियों में 60 से ज्यादा अलग-अलग प्रॉडक्ट्स का निर्माण करती हैं जिन्हेंड सिर्फ भारत में नहीं बेचा जाता है बल्कि ये उत्पा द 100 से ज्यादा देशों को निर्यात किए जाते हैं। जेसीबी का यूके से बाहर पुणे में सबसे बड़ा डिजाइन सेंटर है जहां ये भविष्यर के लिए आकर्षक नई तकनीकों को विकसित करती है। 


यह IoT और बिग डेटा का उपयोग करने वाली लाइवलिंक की पेशकश के जरिये इंडस्ट्री  में ऐडवांस्डआ टेलीमैटिक्सप के क्षेत्र में अग्रणी है। इससे वास्तसविक समय में अलर्ट एवं इक्विपमेंट निगरानी के जरिये बेहतर वर्क-साइट प्रबंधन में मदद मिलती है। जेसीबी इंडिया का भारत के कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट इंडस्ट्रीन में सबसे व्यापक डीलर नेटवर्क है और इसके 65 से ज्यादा डीलर्स और 700 आउटलेट और 5,000 प्रशिक्षित सर्विस इंजीनियर्स हैं जोकि भारत भर में फैले हैं और विश्ववस्तयरीय प्रोडक्टऔ सपोर्ट प्रदान करते हैं।