डॉ. सी.पी. जोशी ने कहा विद्यार्थी सुनहरे भविष्य के लिये लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें 


(डे लाइफ डेस्क)


जयपुर।  विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने सुनहरे भविष्य के निर्माण के लिये सही दिशा में आगे बढना चाहिये इसके साथ ही उन्हें लक्ष्य निर्धारण के साथ भविष्य निर्माण की ओर कदम बढ़ाने चाहिये। डॉ. जोशीराजसमंद जिले के नाथद्वारा में उपली ओडन स्थित श्रीनाथ इंजीनियरिंग कालेज में एक दिवसीय महात्मा गांधी कैरियर गाईडेंस कार्याशाला के आयोजन में उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित कर रहे थे।


उन्होंने कहा कि कार्यशाला से क्षेत्र के लगभग पांच सौ विद्यार्थियों को अपने सुनहरे भविष्य को बनाने के लिये मार्गदर्शन मिलेगा। इस अवसर पर उन्हाेंने विधार्थियों को मोटिवेशनल स्पीच , प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने, व्यवस्थित दिनचर्या, विभिन्न अध्ययन के तौर-तरीकों के बारे में जानकारी दी और रोचक अनुभवों को साझा भी किया। उन्होंने कहा कि जनजाति  क्षेत्र के विधार्थियों के लिये श्रेष्ठ रूप से तैयारी करने के बारे में मार्गदर्शन देते हुए कहा कि क्षेत्र से इंजीनियरिंग और डॉक्टर में सलेक्शन होने पर समस्त फीस  वे वहन करेंगे जिस पर वहां उपस्थित विधार्थियों ने ताली बजाकर इस बात का स्वागत और खुशी व्यक्त की ।


कार्यशाला में जनजाति क्षेत्रिय विकास राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया महात्मा गांधी केरियर गाईडेन्स कार्यशाला में सम्बोधित करते हुये कहा कि  आगे बढ़ने  के लिये आर्थिक समस्या इतनी महत्वपूर्ण नही है अगर कुछ समस्या है तो समाधान भी होते है । उन्होंने कहा कि मार्ग में आने वाली बाधायें मेहनत लगन से दूर हो जाती है। उन्होंने कहा कि अपना मांईड सेट कर  भविष्य निर्माण की ओर आगे बढ़ना चाहिये। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष व जनजाति राज्य मंत्री ने उपस्थित विधार्थियों से  आत्मीयता से संवाद किया और उनकी जिज्ञासाओं के बारे में सवाल जवाब के माध्यम से जानकारी दी।
इस अवसर पर जनजाति विकास विभाग के अतिरिक्त आयुक्त श्री राम जीवन  मीणा, अतिरिक्त आयुक्त द्वितीय अंजली राजौरिया व जनजाति आयुक्त उदयपुर शिंवागी स्वर्णकार ने बच्चों को कैरियर के बारे में अपने अनुभवाें को साझा किया और महत्वपूर्ण टिप्स भी दिये।