ख़ुशी के हर पल का आनंद लेना चाहिए
भेदभाव भुलाकर सब प्राणियों में समभाव रखना चाहिए
और छोटी से छोटी ख़ुशी के हर एक पल को मिल जुल कर हंसी ख़ुशी के साथ जीना चाहिए
..ईश्वर ने हमें ये अनमोल जीवन दिया है तो हमें भी इसकी कीमत समझनी होगी
हर प्राणी के प्रति सद्भाव रखे
बीते हुए प्रत्येक उस क्षण को भुला दे जिसने हमें थोड़ा सा भी कष्ट दिया है
और हर आने वाले पल का संपूर्ण प्रसन्नता और उत्साह के साथ स्वागत करें
वक़्त हमारा होगा
और हम वक़्त के प्रिय पात्र होंगे....!!!
ज्योतिषाचार्या रश्मि चौधरी
🏻🏻