सुथार को मधुशाला काव्य गौरव सम्मान


उदयपुर। राजस्थान के देवेंद्रराज सुथार को साहित्य के क्षेत्र में भागीदारी निभाने व हिन्दी साहित्य के विकास एवं प्रचार-प्रसार में अपना अमूल्य योगदान देने के लिए मधुशाला साहित्यिक परिवार उदयपुर के द्वारा मधुशाला काव्य गौरव सम्मान 2019 से सम्मानित किया गया। इस समारोह को ऑनलाइन सम्मान समारोह में देशभर की कुल 160 साहित्यिक हस्तियों को हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए मधुशाला काव्य गौरव सम्मान से नवाजा गया। गौरतलब है कि सुथार विगत सात सालों से साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। सुथार के लेख, व्यंग्य एवं कविताएं देशभर के तक़रीबन 50 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समाचार-पत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज़ करा चुकी हैं।