लेखक : छवि चतुर्वेदी (जयपुर)
----------------------------------
पूस की सर्दी कम करिवे को, सुन ल्यो भैया सुगम उपाय।
काली मिर्च कूट संग अदरक गर्मा गरम बनाओ चाय।
ठंड को चोला उतार फैंक देयो, चोला दाल लेयो पिसवाय।
लाल, हरी बामे डारो मिर्ची, पौष बड़ा देखो बन जाय।
खाय गल्उआ लाल है गये, आंतन पीतन मिर्च बराय।
जर्सी मफलर उतर फिंक गये, पौष बड़ा जब नाच नचाए।