बाल गीत : मेरी बेटी राज करे


एक छोटी सी राजकुमारी
मांगी थी भगवान  से
घर आयी मेरी राजमुमरी
चाहु  मैं दिल  जान से


🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱


फूलों की तरह मैं पालू
देखूं  में  सम्मान से
चाँद ,सितारों सी चमके
मैं बेटी  कहूँ  स्वाभिमान से


🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱


दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती
मिलती है सौभाग्य  से
मेरी बेटी राज करे
मांगू  मैं भगवान से


🌱🌱लेखिका 🌱🌱
 ममता सिंह राठौर