(डे लाइफ डेस्क)
जयपुर। जयपुर LIC युनिट शाखा पंचम की ओर से अभिकर्ता मोटिवेशन सेमिनार एक होटल में सम्पन्न हुई। जिसमें उपस्थित अभिकर्ताओं को LIC के प्लान्स के बारे में समझाते हुए शाखा प्रबंधक अजय मिश्रा ने कहा कि हमारी शाखा से जुड़े अभिकर्ता अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन इस काम को गति देनी होगी। LIC के प्लान्स आने वाले समय में अपडेट होने वाले हैं। उनको समझने और समझाने के लिए हमें टाइम चाहिये और मार्च का महीना आने वाला है, क्यों ना हम अपने टारगेट को समय से पूर्व पूरा करें। श्री मिश्रा ने LIC अभिकर्ताओं को अपने अनुभव एवं बाजार मैं पॉलिसी करते वक़्त आने वाले संकट का समाधान और सफल अभिकर्ता के लिए विशेष टिप्स भी समझाए।
सेमिनार में अतिथि योगेश मिश्रा ने अपने नॉन स्टॉप मोटिवेशन टिप्स से मौजूद अभिकर्ताओं को क्लास के विद्यार्थियों की तरह समझाया और हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हमें दुर्लभ से दुर्लभ समय में भी अपने काम करने की रफ़्तार को कम नहीं करना चाहिए। उन्होंने एक मोटिवेशन वीडियो के माध्यम से भी अभिकर्ताओं में ऊर्जा भरने का प्रयास किया। सेमिनार में LIC के विकास अधिकारियों ने भी अपने अनुभव से उपस्थित अभिकर्ताओं को अवगत कराया। विकास अधिकारियों में लोकेश कुमार, के.सी. जैन, यू.एस. शेखावत, ओम सिंह, विवेक शर्मा, राजेश कुमार एवं अन्य सेमिनार में मुख्यरूप से अभिकर्ताओं के लिए जहाँ भी दिक्कत आये उसके लिए हमेशा सहयोग करने LIC कार्य को मजबूती से करने एवं टारगेट हासिल करने में तत्पर रहने का संकल्प कर चौबीसों घंटे साथ देने की बात कही।