आपदा में युवाओं और समाज की भूमिका विषय
पर व्याख्यान देते पत्रकार ज्ञानेंद्र रावत
(डे लाइफ डेस्क)
नई दिल्ली। नयी दिल्ली स्थित अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में सुनामी के पंद्रह वर्ष पूरे होने के अवसर पर 26 दिसम्बर को एड्रिड द्वारा एशियन सुनामी डायलाग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीआइएसएफ के पूर्व डी जी एवं एन आई डी एम के पूर्व सदस्य के.एम. सिंह, आईपीएस, प्रो .सन्तोष कुमार, प्रमुख, गवर्नमेंस एण्ड इनक्लूसिव डीपीआर, एनआईडीएम, कुंवर विक्रम सिंह, चेयरमैन, सीएपीएस आई, प्रो. के. आर. चारी, विमटेक, विक्रांत महाजन, सीईओ, स्फेयर इंडिया, ज्ञानेन्द्र रावत, वरिष्ठ पत्रकार, लेखक,पर्यावरणविद एवं राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा समिति के अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार सुश्री राखी बख्शी, हरदीप सिंह चौधरी, कमांडेंट एवं डायरेक्टर लाइनेज इंडिया सिक्योरिटी एण्ड सेफ्टी एकेडेमी, कैप्टन श्याम कुमार, पूर्व डायरेक्टर एयर क्राफ्ट कैरियर प्रोजेक्ट, भारतीय नौसेना, कैप्टन मोहिन्दर कौर, पायलट एवं चेयर पर्सन एयरो फील्ड फ्लाइंग एकेडेमी, पी. के. डी. नांबियार, सीएमडी बी स्कवायर, प्रो. राखी पारिजात, मिरांडा हाउस, दिल्ली यूनिवर्सिटी, एम साजिनानी, पूर्व निदेशक, एम एच ए, साकेत ब्रिजेन्द्र,सीएमडी,फेलिक्स रिवर्स इंटरनेशनल और निशीथ कुमार सीओओ, नालिज लिंक्स इंडिया ने सुनामी के इतिहास, कारणों, राहत, पुनर्वास, सूचना, आपदा प्रबंधन, आपदा पूर्व सूचनाओं आदि मुद्दों पर व्यापक प्रकाश डाला। संचालन डा. राहुल सिंह व संयोजन वरिष्ठ पत्रकार ओंकारेश्वर पाण्डेय ने किया।
अंत में समारोह की सफलता हेतु अतिथियों व उपस्थित जनों का पर्यावरणीय विषयों के जानकार प्रशांत सिन्हा ने आभार व्यक्त किया। समारोह में विभिन्न विश्व विद्यालय के प्रोफेसर, रिसर्चर स्कालर्स, पर्यावरण प्रेमी, वैज्ञानिक व समाजसेवियों की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय थी।