जयपुर (प्रेनो) । मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा जयपुर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक अबूबकर नक़वी ने बहु प्रतीक्षित राम मंदिर और बाबरी मस्जिद का फैसला सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाए जाने पर, फैसले को सुनकर सभी मज़हब देश में शांति और अमन कायम रखें फैसला जो भी आएगा संवैधानिक होगा ऐसे में किसी भी पक्ष को खुश होने या दूसरे पक्ष को दुःखी होने की जरुरत नहीं होनी चाहिए। हमारे देश के हर नागरिक का फ़र्ज़ बनता है कि वह कोर्ट के फैसले का सम्मान करे।
नक़वी ने मुस्लिम भाईयों से मुखातिब होते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा आने वाले फैसले का मुस्लिम समुदाय सम्मान करे तथा भाई चारा और सौहार्द को बनाने रखने में हमेशा की भांति सहयोग कर देश में शांति व्यवस्था बनाये रखने में सजग नागरिक बनकर सहयोग करे। इस गोष्ठी में मुस्लिम समाज के अनेक उलेमानों सहित अनेक जागरूक नागरिकों ने भी शिरकत कर अवाम से देश के विकास में भागीदार बनने और कोर्ट के फैसले का सम्मान कर राष्ट्रियता का परिचय देने का आव्हान किया।
यह जानकारी मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक अबू बकर नक़वी ने प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए कहा कि देश समझ रहा है अब मुस्लिम लोगों को भी समझदार होने का परिचय देकर आने वाले फैसले का स्वागत करना चाहिए और किसी भी प्रकार के बहकावे, अफवाहों में न आते हुए ना ही किसी प्रकार का विरोध प्रदर्शन करें ना ही ख़ुशी मनाने का माहौल बनाएं।