प्रतापगढ में कन्या पूजन कार्यक्रम संस्कार पूर्ण संपन्न


प्रतापगढ। राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय अमलावद जिला प्रतापगढ में कन्या पूजन का कार्यक्रम बहुत अच्छी प्रकार से संस्कार पूर्ण पारिवारिक वातावरण में नीलम कटलाना, घनश्याम, नेहा, सुहेल आदि के द्वारा नन्ही बालिकाओं के पैरों को धोकर, कुमकुम तिलक, मौली बांधकर माला पहना कर संपन्न हुआ।
विद्यालय में चलने वाले कन्या पूजन कार्यक्रम का उद्देश्य समाज को नारी सम्मान की प्रेरणा देना, लड़कियों को आत्मविश्वास और आत्मअनुभूति की प्रेरणा देना, विद्यालय में एक संस्कारवान वातावरण का निर्माण करना और सब प्रकार के भेदभाव से मुक्त सामाजिक समरसता का निर्माण करना हैं। मूल्य आधारित शिक्षा के प्रायोगिक शिक्षण की यह एक लहर चल पड़ी है। यह एक विशुद्ध शैक्षणिक कार्यक्रम है जो मनोवैज्ञानिक रूप से समाज को नारी सम्मान की शिक्षा देता है , विद्यालयों में एक सार्थक सकारात्मक वातावरण का निर्माण करता हैं।और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सन्देश में लिखा है इस प्रकार के अभियान से बालिकाओ में निर्भयता एवं आत्म सम्मान का संचार होने के साथ-साथ उनका मनोबल बढ़ता है।