पोद्दार जंबो किड्स ने एनुअल स्पोर्ट्स डे मनाया


जयपुर। पोद्दार जंबो किड्स ने अपना सालाना स्पोर्ट्स डे मनाया। इस बार की थीम ट्रांसपोर्ट रखी गयी थी, जिससे छोटे बच्चों को अलग-अलग तरह के यातायात के साधनों व उनके उपयोग और महत्ता समझाई गई। इस अवसर पर हेडमिस्ट्रेस पूजा पात्रा ने बताया कि बच्चों ने दौड़ व योगा में भाग लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पोद्दार वर्ल्ड स्कूल के प्रिंसिपल विष्णु गुप्ता का काफी सहयोग सराहनीय रहा। उन्होंने बच्चों की तारीफ की और कार्यों की सराहन की। हेडमिस्ट्रेस ने बताया कि बिना उनकी टीचर्स की टीम के यह कार्यक्रम सफल नही हो सकता था। उन्होंने अपनी टीचर्स और अध्यापकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।