खाटू। सीकर जिले के खाटू श्याम दरबार में देश, प्रदेश से आने वाले पैदल यात्रि एवं अनेक भक्त समूह यहां लक्खी मेले में आ रहे हैं। रात-दिन चलने वाले इस मेले में श्रद्धालुओं की सेवा में लगे लोगों, संस्थाओं द्वारा खाना, पानी, अनेक प्रकार के व्यंजन एवं पैदल यात्रियों के रहने खाने का इन्तिजाम पुरे रास्तो से लेकर श्याम की नगरी खाटू में भी अनेक स्थानों पर किया गया।
इस लख्खी मेले को व्यापारियों ने आकर्षक बनाने के लिए अनेक कंपनी के प्रचार प्रसार का भी माध्यम बना रखा है, ताकि कम्पनीज अपने उत्पादनों को प्रदर्शित कर और बेच भी सके। अनेक कंपनी समूहों ने मेला अवसर पर ग्राहकों को प्रोडक्ट्स के मूल्यों में रियायत भी दे रखी है।
मौका लोक सभा चुनाव का है इसको ध्यान में रखते हुए निर्वाचन विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए चुनाव बूथ का प्रदर्शन भी किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत सीकर कलेक्टर, चुनाव अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के समक्ष की गई।