डिश टीवी ने नई सेवा लॉन्च की


नई दिल्ली । अपने ग्राहकों को अनूठा कंटेंट और गुणवत्तापूर्ण मनोरंजन प्रदान करने का वादा निभाते हुए दुनिया की सबसे बड़ी एकल-देशीय डीटीएच कंपनी डिश टीवी इंडिया लिमिटेड ने हाल ही में शॉर्ट मूवीज को समर्पित दुनिया के एकमात्र टीवी चैनल शॉर्ट्स टीवी के साथ साझेदारी में नई वैल्यू एडेड सर्विस शॉर्ट्स टीवी एक्टिव की शुरुआत की घोषणा की है। 10,000+ प्रीमियम मूवी टाइटल्स वाली इस नई सेवा के लॉन्च के साथ ग्राहक अब बिना विज्ञापनों के व्यवधान के शॉर्ट एचडी फिल्मों का आनंद ले सकते हैं। यह सेवा महज 59 रुपए (कर अतिरिक्त) प्रति माह के नाममात्र के सदस्यता शुल्क पर उपलब्ध है।.


भारतीय दर्शकों के बीच पहुंच बढ़ाने के लिए लघु फिल्मों का लाभ उठाने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ शॉर्ट्स टीवी एक्टिव सेवा अपने सभी ग्राहकों को 600 जानी-मानी, पुरस्कार विजेता भारतीय फिल्मों सहित 7000 लघु फिल्मों की पेशकश करेगी। इस नई सेवा के तहत ग्राहक विभिन्न पुरस्कार विजेता और ऑस्कर के लिए नामांकित कुछ शानदार लघु फिल्मों, जैसे कि अदन्यात, द स्कूल बैग, डार्क ब्रू, जूस, स्किन, लेट आफ्टरनून और अन्य कई फिल्मों का लुत्फ ले सकते हैं। इस सेवा में विभिन्न श्रेणियों, जैसे एनीमेशन, फिक्शन, कॉमेडी, ड्रामा आदि में शॉर्ट कंटेंट उपलब्ध होगा। इंटरनेशनल लायब्रेरी के तहत ऑस्कर शॉर्ट्स, कांस शॉर्ट्स, बाफ्टा शॉर्ट्स, सनडांस शॉर्ट्स आदि प्रकार की मूवीज शामिल हैं और इसी तरह इंडियन लायब्रेरी में लार्ज शॉर्ट फिल्में, पॉकेट फिल्में, टेरिबली टिनी टेल्स, व्हिसलिंग वुड्स और हमारा मूवीज शामिल हैं।


नई सेवा के शुभारंभ पर टिप्पणी करते हुए डिश टीवी इंडिया लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और ग्रुप सीईओ श्री अनिल दुआ ने कहा, “हम एक अद्वितीय शॉर्ट कंटेंट सेवा 'शॉर्ट्स टीवी एक्टिव'को लॉन्च करके बेहद खुश हैं, जिसके तहत पुरस्कार विजेता और अंतर्राष्ट्रीय लघु फिल्मों को डिश टीवी और डी2एच प्लेटफॉर्मों पर दिखाया जाएगा। डिश टीवी में हमने हमेशा अपने दर्शकों के लिए लगातार नया एवं आकर्षक कंटेंट लाने का लक्ष्य रखा है। उसी दिशा में आगे बढ़ते हुए हमने इस अनूठी वैल्यू एडेड सर्विस की पेशकश करने के लिए शॉर्ट्स टीवी के साथ भागीदारी की है। यह सेवा हमारे दर्शक आधार के उस वर्ग के लिए है, जो छोटे प्रारूप वाले मनोरंजन का उपभोग करना पसंद करता है। हम अपने ग्राहकों को बेहतरीन मनोरंजन प्रदान करने के लिए अपने मार्ग पर बने रहने की उम्मीद करते हैं।