24 देशों के प्रतिनिधियों ने जयपुर स्मार्ट सिटी परियोजना की जानकारी ली


(डे लाइफ डेस्क)
जयपुर। जयपुर स्मार्ट सिटी परियोजना की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी संचिता विश्नोई ने जयपुर शहर को स्मार्ट सिटी बनाए जाने और परियोजना के द्वारा पूरे किये जा चुके कार्यो के साथ अन्य विकासात्मक प्रयासो पर भी विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा है कि स्मार्ट सिटी परियोजना के द्वारा जयपुर की विरासतता को ध्यान में रखते हुए जन भावना के अनुरूप विकास कार्य करवाये जा रहे है तथा जब समस्त कार्य पूर्ण हो जाएंगे तब निश्चित ही विश्व मे जयपुर का नाम अन्य पहचान के साथ-साथ स्मार्ट सिटी जयपुर भी जुड जायेगा।
जयपुर नगर निगम सभागार में इण्डियन इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्टशन, नई दिल्ली से 24 देशो से जयपुर आए हुए प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी संचिता विश्नोई ने जयपुर शहर को स्मार्ट सिटी बनाए जाने और परियोजना के द्वारा पूरे किये जा चुके कार्यो के साथ साथ अन्य विकासात्मक प्रयासो पर विस्तृत से जानकारी देते हुए कहा है कि स्मार्ट सिटी परियोजना के द्वारा जयपुर शहर में प्रमुख कार्यो के तहत सोलर प्रोजेक्ट, स्मार्ट क्लास रूम, स्कूल ऑफ आर्ट, स्मार्ट टॉयलेट, चौगान स्टेडियम, मल्टी लेवल कार पार्किग, परियोजनाएं न केवल पूरी की जा चुकी है बल्कि किशनपोल बाजार यूटीलिटी डक्ट, पेयजल आपूर्ति पाइप लाइन बदलना, चॉदपोल अनाज मण्डी, जयपुरिया हॉस्पीटल चौगान स्टेडियम में स्मार्ट मल्टी लेवल कार पार्किग कार्य प्रगति की ओर अग्रसर है।
इस अवसर पर परियोजना के अधीक्षण अभियन्ता अमिताभ शर्मा ने परियोजना की विकासात्मक गतिविधियों की विस्तृत से जानकारी देने के साथ साथ प्रतिनिधियों के द्वारा पूछे गए प्रश्नो का भीं जबाब दिया । आयोजित बैठक में अधिशासी अभियन्ता बेनीवाल, इप्टिसा के टीम लीडर डॉ.वीजी हीरामथ सहित स्मार्ट सिटी परियोजना के कई अधिकारीगणों ने भी भाग लिया।